नीमडीह के जंगलों में नक्सलियों का बड़ा विस्फोटक जखीरा बरामद, मौके पर किया गया नष्ट

सरायकेला। प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) उग्रवादियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुँचाने की साजिश एक बार फिर नाकाम कर दी गई। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दलभंगा ओपी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नीमडीह के समीप पहाड़ी इलाके में नक्सलियों ने भारी मात्रा में गोला-बारूद छिपाकर रखा है। सूचना के आधार पर सरायकेला-खरसावां पुलिस, झारखंड जगुआर और एसएसबी-26 बटालियन के संयुक्त अभियान दल ने मंगलवार को इलाके में सघन सर्च ऑपरेशन चलाया।
सर्च अभियान के दौरान नीमडीह के समीप पहाड़ी क्षेत्र से नक्सलियों द्वारा पूर्व में डंप किए गए 1.5 किलोग्राम केन आईईडी के 12 पीस बरामद किए गए। बरामद आईईडी को सुरक्षा की दृष्टि से बम निरोधक दस्ते की सहायता से मौके पर ही नष्ट कर दिया गया, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो सके।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बरामद विस्फोटक से स्पष्ट है कि नक्सली सुरक्षा बलों को नुकसान पहुँचाने की योजना बना रहे थे, जिसे समय रहते विफल कर दिया गया। इस मामले में विधिसम्मत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। इस अभियान में सरायकेला-खरसावां पुलिस, झारखंड जगुआर और एसएसबी-26 बटालियन की टीम शामिल रही।