मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस के पोस्टमास्टर दिलीप सिंह मीणा 20 हजार घूस लेते गिरफ्तार

मनोहरपुर।पश्चिमी सिंहभूम जिला स्थित मनोहरपुर में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की एंटी करप्शन यूनिट ने मंगलवार शाम मनोहरपुर उप-डाकघर में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। इस कार्रवाई में पोस्टमास्टर दिलीप सिंह मीणा को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। CBI की टीम शाम 4 बजे मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस पहुंची और छापेमारी शुरू की, जो देर रात करीब 10 बजे तक चली।
मामला पोस्टल विभाग के अधिकृत एजेंट सोनू कुमार हरलालका की शिकायत से जुड़ा है। उन्होंने CBI को बताया था कि उप-डाकपाल दिलीप सिंह मीणा द्वारा उनसे आरडी कमीशन का 20 प्रतिशत और एसएएस कमीशन का 75 प्रतिशत यानी कुल 1,18,000 रुपये की अवैध मांग की जा रही थी। हरलालका ने कहा कि पोस्टमास्टर लगातार उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था और रिश्वत देने के लिए दबाव बना रहा था।
शिकायत मिलने के बाद CBI रांची शाखा ने 21 जुलाई 2025 को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। मंगलवार को CBI की टीम ने जाल बिछाया और आरोपी पोस्टमास्टर को एजेंट से 20,000 रुपये की पहली किस्त लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। कार्रवाई के दौरान अधिकारियों ने पोस्ट ऑफिस से सभी जरूरी दस्तावेज और साक्ष्य जब्त किए। आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए रांची स्थित CBI कार्यालय ले जाया गया है।
CBI सूत्रों के अनुसार, आरोपी के खिलाफ चार्जशीट जल्द ही दायर की जाएगी। इस कार्रवाई के बाद पोस्टल विभाग के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। एजेंट सोनू कुमार हरलालका ने CBI का आभार जताते हुए कहा कि ईमानदारी से काम करने वालों के लिए यह राहत की बात है और भ्रष्टाचार के खिलाफ यह कड़ा संदेश भी है।