सब-इंस्पेक्टर पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण का आरोप, युवती ने महिला थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी
न्यूज़ लहर संवाददाता
राँची। पलामू की रहने वाली एक युवती ने सिमडेगा वायरलेस कार्यालय में पदस्थापित झारखंड पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का गंभीर आरोप लगाया है। इस मामले में राँची के महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
युवती ने अपनी शिकायत में कहा है कि इंस्टाग्राम के माध्यम से उसकी पहचान सब-इंस्पेक्टर रमेश भारती से हुई थी। धीरे-धीरे यह जान-पहचान प्यार में बदल गई। युवती राँची के एक हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी। इस दौरान सब-इंस्पेक्टर उसे राँची के पुंदाग स्थित अपने आवास पर भी ले जाने लगा, जहां उनके बीच कई बार शारीरिक संबंध बने। युवती का आरोप है कि सब-इंस्पेक्टर लगातार शादी का वादा करता रहा और इसी भरोसे पर वह उसके साथ संबंध बनाती रही।
हालांकि, जब युवती ने शादी के लिए दबाव बनाना शुरू किया तो आरोपी सब-इंस्पेक्टर टालमटोल करने लगा और फिर एक दिन उसका मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया। इसके बाद वह बातचीत करने से भी पूरी तरह कतराने लगा। युवती ने बताया कि बीते जून महीने में वह सिमडेगा जाकर उससे मिलने की कोशिश की, लेकिन वहां बस स्टैंड पर ही आरोपी सब-इंस्पेक्टर ने उसके साथ मारपीट की और उसे भगा दिया।
इसी बीच उसके पिता की तबीयत खराब हो गई, जिस कारण वह अपने गांव लौट आई। कुछ दिनों बाद उसने हिम्मत जुटाकर राँची के महिला थाना में शिकायत दर्ज कराई। युवती ने प्राथमिकी में आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गुहार लगाई है। मामले में महिला थाना ने कांड संख्या 20/2025 के तहत एफआईआर दर्ज की है और इसकी जांच की जिम्मेदारी सब-इंस्पेक्टर निर्मला महतो को सौंपी गई है।