सड़क में बह रहा है सीवरेज का पानी । नरकीय जीवन जी रहे हैं रोड नंबर 15 के निवासी …. समाधान नहीं हुआ तो मानगो थाने में दर्ज करेंगे मुकदमा- विकास सिंह

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर।मानगो ज्वाहर नगर रोड़ नंबर 15 पुराना केरला पब्लिक विद्यालय के सामने बने हुए इरशाद अपार्टमेंट एवं अनुराग अपार्टमेंट के सीवरेज का गंदा पानी बीच सड़क में बहने के कारण स्थानीय लोगों के साथ-साथ फुटकर दुकानदारों एवं स्थाई दुकानदारों का जीना मुहाल हो गया है । कई दिनों से दोनों अपार्टमेंट के सीवरेज का पानी सीधे बीच सड़क में बह रहा है बदबू इतनी अधिक कि लोगों ने अपना रास्ता ही बदल देने में ही भलाई समझी । स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत बिल्डर के साथ-साथ मानगो नगर निगम के अधिकारी को किया पर किसी प्रकार की सुनवाई नहीं हुई ।
स्थानीय लोगों ने मामला बिगड़ता देख पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह को मौके में बुलाया और बताया कि सावन का पावन महीना चल रहा है प्रतिदिन लोग पूजा पाठ करने मंदिर जाते हैं अब तो स्थिति यह हो गई है कि गंदे पानी के बदबू और छिटे के कारण लोग मंदिर भी नहीं जा पा रहे हैं । दो अपार्टमेंट का सीवरेज का पानी इतना अधिक बदबू दे रहा है कि स्थानीय दुकानदारों की दुकानदारी बंद हो गई है फुटकर सब्जी विक्रेताओं की सब्जी बिकनी बंद हो गई है पूरा सड़क गंदगी के अंबार में सना हुआ ।
मौके में पहुंचे विकास सिंह ने मामले की जानकारी नगर निगम के नगर आयुक्त एवं सिटी मैनेजर को देते हुए कहा कि मामला गंभीर है लोगों का जीना दुश्वार हुआ है अगर आपके द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई करके समस्या का निदान नहीं किया गया तो जल्द दोनों भवनों के मालिक के साथ-साथ नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारी के ऊपर मानगो थाने में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा । मौके में मुख्य से विकास सिंह, घनश्याम गोस्वामी,संदीप शर्मा,नीरज ठाकुर,अरुण ठाकुर, पंकज गुप्ता, घनश्याम, रामप्रवेज साव, बिला साव, मो.इकबाल, राजेश कुमार, हरि अग्रवाल, मुख्य रूप से उपस्थित थे ।