Crime

अपराधियों ने एक व्यक्ति का चाकू से गला रेत कर किया हत्या

 

न्यूज़ लहर संवाददाता
*झारखंड:चतरा के इटखोरी थाना क्षेत्र के कृषि फॉर्म स्थित मनोज पासवान के होटल में एक युवक की अज्ञात आपरिधियों ने बीते रात हत्या कर दी। युवक के गला व पीठ पर धारदार हथियार से हमला किया गया। घटना की सूचना के बाद थाना प्रभारी बिनोद कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर हत्या की तफ्तीश में जुट गए। पुलिस ने युवक की पहचान चतरा सदर थाना क्षेत्र के जोरी ग्राम दुधौरी निवासी सालीग्राम उपाध्याय के रूप में किया गया है। मौके पर उपस्थित पुलिस निरीक्षक शिव प्रकाश कुमार ने बताया कि झोपड़पट्टी नुमा होटल में बीते रात अज्ञात अपराधियो ने एक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी है। पुलिस इसकी जांच कर रही है। घटना स्थल से पुलिस ने एक जोड़ी चप्पल एवं स्प्लेंडर बाइक नंबर JH 13E -8546, पांच गिलास एक शराब की बोतल बरामद किया है। उन्होंने कहा बहुत जल्द अपराधी सलाखों के पीछे होंगे। घटना स्थल पर मिले शराब की बोतल को फॉरेनसी जाँच के लिए भेज दिया गया है। इटखोरी पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पॉस्मार्टम के लिए सदर स्पताल चतरा भेज दिया है।*

Related Posts