दुकान से विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद, राशन दुकानदार गिरफ्तार

नीमडीह। सरायकेला-खरसावां पुलिस को गुरुवार को बड़ी सफलता मिली जब नीमडीह थाना पुलिस ने ग्राम डाहुबेडा के टोला बनकाटी स्थित एक राशन दुकान में छापामारी कर भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद की। पुलिस ने इस मामले में दुकानदार अमरेन्द्र सिंह सरदार (34 वर्ष) को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि अमरेन्द्र सिंह सरदार अपनी राशन दुकान में शराब बेच रहा है। सूचना के आधार पर नीमडीह थाना पुलिस ने छापामारी की, जहां से किंगफिशर स्ट्रॉन्ग बियर (650ml) के 18 बोतल, दिलसे (600ml) के 70 बोतल और किंग्स गोल्ड (750ml) के 6 बोतल बरामद किए गए। बरामद सभी बोतलों पर ‘फॉर सेल इन वेस्ट बंगाल’ और ‘फॉर सेल इन अरुणाचल प्रदेश’ लिखा था, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि शराब अवैध रूप से लाई गई थी।
पुलिस ने उत्पाद अधिनियम की धारा 47 (a) और भारतीय न्याय संहिता की धारा 274/275 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अवैध शराब कारोबार के खिलाफ आगे भी लगातार अभियान जारी रहेगा।