Crime

नदी में बहे बच्चे का शव मानगो से बरामद

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: कदमा शास्त्री नगर ब्लाक नंबर पांच के पास गुरुवार को स्नान करने के दौरान खरकाई नदी में बहे सात वर्षीय लक्ष्मण मछुआ का शव स्वर्णरेखा नदी से बरामद किया गया है। वह कदम जयप्रकाश नगर का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि गुरुवार को लक्ष्मण मछुआ नदी में बह गया था।उस दौरान उसको नदी से निकलने का बहुत प्रयास किया गया था।आज सुबह मानगो गौड़ बस्ती के लोगों ने स्वर्णरेखा नदी में एक बच्चे के शव को तैरता देख पुलिस को जानकारी दी। बाद में उस शव का पहचान लक्ष्मण मछुआ के रूप में की गई।

Related Posts