गांधी टोला चौक में जलजमाव की समस्या बनी गंभीर, नाली में बिछाए गए पाइप बने कारण

चाईबासा: चाईबासा नगर क्षेत्र के गांधी टोला चौक में हर बारिश के बाद जलजमाव की समस्या विकराल रूप ले रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार, इस समस्या की शुरुआत तब से हुई जब नाली के बीच से पीएचईडी (PHED) के पानी सप्लाई पाइप और जियो का केबल पाइप बिछाया गया।
नाली के बीच में बिछाए गए इन पाइपों के कारण पानी का बहाव रुक गया है, जिससे हल्की बारिश में भी सड़क पर पानी जमा हो जाता है। खासकर गांधी टोला चौक पर तो हालात और भी बदतर हो जाते हैं, जहाँ पानी लंबे समय तक जमा रहता है, जिससे स्थानीय लोगों और राहगीरों को भारी परेशानी होती है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जब तक ये पाइप नाली से हटाकर दूसरी जगह नहीं बिछाए जाते, तब तक जल निकासी की समस्या बनी रहेगी और हर वर्ष बारिश में यही स्थिति देखने को मिलेगी।
लोगों ने नगर प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इस समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाए, ताकि गांधी टोला चौक के निवासी जलजमाव की समस्या से निजात पा सकें।