पश्चिम बंगाल-बांग्लादेश तट से टकराया अवदाब, अगले 24 घंटों में झारखंड-ओडिशा की ओर बढ़ने की संभावना

नई दिल्ली (भू.वि.से.)। उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और इससे लगे पश्चिम बंगाल तटीय क्षेत्र एवं बांग्लादेश पर बना अवदाब लगातार पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ रहा है। मौसम विभाग के राष्ट्रीय बुलेटिन संख्या 2 के अनुसार, यह अवदाब पिछले तीन घंटों के दौरान लगभग 13 किमी प्रति घंटे की गति से पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में अग्रसर हुआ और 25 जुलाई की सुबह 07:30 से 08:30 बजे IST के बीच पश्चिम बंगाल तथा समीपवर्ती बांग्लादेश के तटों को पार कर गया।
प्रातः 08:30 बजे IST पर यह प्रणाली पश्चिम बंगाल तटीय क्षेत्र, उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और बांग्लादेश से लगे भागों पर 21.7° उत्तरी अक्षांश और 88.8° पूर्वी देशांतर के निकट केंद्रित था। इसका केंद्र खेपुपाड़ा (बांग्लादेश) से लगभग 150 किमी पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम, कैनिंग (पश्चिम बंगाल) से 60 किमी दक्षिण-दक्षिण-पूर्व, सागर द्वीप से 80 किमी पूर्व तथा कोलकाता से 100 किमी दक्षिण-दक्षिण-पूर्व की दूरी पर स्थित था।
मौसम विभाग ने बताया है कि यह अवदाब अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ते हुए गंगा पश्चिम बंगाल तथा इसके सटे उत्तर ओडिशा और झारखंड के ऊपर से गुजर सकता है। इससे इन क्षेत्रों में अगले एक-दो दिनों तक तेज हवाओं के साथ भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है। विभाग ने मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी है तथा तटीय जिलों के लिए चेतावनी जारी की है।