नोवामुंडी में सड़क पर कुत्तों का उत्पात, बाइक सवार कर्मी घायल

गुवा। नोवामुंडी क्षेत्र में इन दिनों आवारा कुत्तों का आतंक लोगों के लिए खतरा बनता जा रहा है। सड़क पर घूमते और आपस में लड़ते कुत्तों के कारण राहगीरों में भय का माहौल है। मंगलवार सुबह टाटा स्टील के ठेका कर्मी रोहित महापात्रा को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा।
स्टेट बैंक नोवामुंडी के पास उनके दुपहिया वाहन के सामने अचानक दो कुत्ते लड़ते हुए आ गए। लड़ाई के दौरान एक कुत्ता बाइक पर उछल पड़ा, जिससे संतुलन बिगड़ गया। बाइक गिरने से रोहित महापात्रा दूर जा गिरे और उनके दाहिने हाथ की हड्डी टूट गई। स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत टाटा स्टील चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है।
इधर, क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क पर घूम रहे खतरनाक आवारा कुत्तों को जल्द पकड़ कर शहर से दूर किया जाए ताकि ऐसी घटनाएं फिर न हों।