Entertainment

‘उदयपुर फाइल्स’ को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत, अब 8 अगस्त को होगी रिलीज

 

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने दर्जी कन्हैया लाल की हत्या पर आधारित फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ से जुड़ी याचिका के गुण-दोष की जांच करने से इनकार कर दिया है। शीर्ष अदालत ने स्पष्ट किया कि उसने फिल्म की रिलीज़ पर कोई रोक नहीं लगाई है और दिल्ली हाई कोर्ट को निर्देश दिया कि वह इस मामले में दायर याचिकाओं पर 28 जुलाई को सुनवाई करे।

यह याचिकाएं केंद्र सरकार द्वारा इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज़ की दी गई अनुमति को चुनौती देती हैं। न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति जॉयमाल्या बागची की पीठ ने यह स्पष्ट किया कि सुप्रीम कोर्ट इस मामले में कोई अंतरिम आदेश पारित नहीं करेगी और संबंधित पक्ष हाई कोर्ट में अपनी बात रखें।

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद फिल्म के निर्देशक भरत श्रीनेत ने घोषणा की कि ‘उदयपुर फाइल्स’ अब 8 अगस्त, 2025 को देश-विदेश के सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी। यह फिल्म राजस्थान के उदयपुर में वर्ष 2022 में दर्जी कन्हैया लाल की निर्मम हत्या की सच्ची घटना पर आधारित है, जिसने देशभर में आक्रोश फैलाया था।

फिल्म पहले 11 जुलाई को रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन कानूनी विवादों के चलते इसकी रिलीज़ टल गई थी। निर्देशक भरत श्रीनेत ने पहले बताया था कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने फिल्म में 150 कट लगाए हैं, जिससे फिल्म की मूल प्रस्तुति प्रभावित हुई।

फिल्म की संवेदनशील विषयवस्तु को देखते हुए इसे लेकर विवाद और बहस जारी है, वहीं कई वर्ग इसे पीड़ित की आवाज़ बताकर समर्थन भी कर रहे हैं। अब सभी की निगाहें दिल्ली हाई कोर्ट की आगामी सुनवाई पर टिकी हैं, जो 28 जुलाई को होगी।

Related Posts