Regional

खरसावां के चेक डैम में नहाने गए चार युवकों की दर्दनाक मौत, गांव में पसरा मातम

 

सरायकेला-खरसावां। जिले के खरसावां प्रखंड के दराइकेला पंचायत अंतर्गत ढलाईकेला गांव के पास शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में चार युवकों की पानी में डूबने से मौत हो गई। घटना उस वक्त घटी जब गांव के छह युवक चेक डैम में नहाने गए थे। इनमें से चार युवकों ने पानी में छलांग लगाई, लेकिन दुर्भाग्यवश वह फिर बाहर नहीं निकल सके।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही युवकों ने पानी में छलांग लगाई, उनका सिर पानी के नीचे मौजूद किसी पत्थर से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वे मौके पर ही बेहोश हो गए और डूब गए। बाकी दो साथी जो किनारे पर खड़े थे, उन्होंने तुरंत शोर मचाया और गांववालों को बुलाया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।

मृतकों की पहचान गौरव मंडल, हरिवास दास, सुनील साहू और मनोज साहू के रूप में हुई है। ये सभी ढलाईकेला गांव के निवासी थे। ग्रामीणों और प्रशासन की मदद से काफी मशक्कत के बाद चारों शवों को पानी से बाहर निकाला गया।

घटना की सूचना मिलते ही खरसावां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। इस हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Related Posts