सावन मेले की धूम, लिटिल रैंबो प्ले स्कूल द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन आज चित्रकला, मेहंदी, व्यंजन और सांस्कृतिक कार्यक्रम रहेंगे आकर्षण का केंद्र

चाईबासा: लिटिल रैंबो प्ले स्कूल, चाईबासा द्वारा आगामी रविवार, 27 जुलाई 2025 को सावन मेले का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन प्रातः 11:00 बजे से संध्या 8:00 बजे तक रुंगटा मैरिज हाउस परिसर में संपन्न होगा। स्कूल की प्रचार्या मिसेज नीमा गुप्ता ने जानकारी दी कि मेले में बच्चों और महिलाओं के लिए विविध रंगारंग कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई है।
मेले की शुरुआत चित्रकला प्रतियोगिता से होगी, जिसमें कक्षा पहली से दसवीं तक के विद्यार्थियों को चार ग्रुपों में बाँटा गया है। बच्चों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित इस प्रतियोगिता का शुभारंभ सुबह 11:00 बजे किया जाएगा।
महिलाओं के लिए मेहंदी रचाव प्रतियोगिता और सावन उत्सव विशेष आकर्षण होंगे। इस अवसर पर महिलाओं के पारंपरिक परिधानों को भी पुरस्कार दिया जाएगा। मेले में आने वाले लोगों के लिए विभिन्न व्यंजनों के स्टॉल भी लगाए जाएंगे, जिससे सभी उम्र के लोगों को स्वाद का भरपूर आनंद मिल सके।
स्कूल की निर्देशिका रेणु वाला गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम की सफलता में स्कूल की शिक्षिकाएं मोनिका, मोनी, वर्षा, निशा, मून, प्रिय और दिव्या महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। संध्या समय पुरस्कार वितरण के साथ एक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बच्चों की प्रस्तुति मुख्य आकर्षण होगी।
सावन मेले में विभिन्न प्रकार के खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी, जिनमें विजेता प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कारों से नवाजा जाएगा। मेले की सफलता सुनिश्चित करने के लिए हाल ही में हुई बैठक में अनुज कुमार, प्रताप कटिहार, राकेश पोद्दार, रोहित दास, कामेश्वर विश्वकर्मा, रूपा दास, हेमंती विश्वकर्मा और जगदीश निषाद सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।
इस सावन मेले से चाईबासा शहर में पारंपरिकता और आधुनिकता का संगम देखने को मिलेगा और यह बच्चों एवं महिलाओं के लिए एक यादगार अनुभव साबित होगा।