बगैर पुलिस की मदद से दो चोरों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के मानगो थाना अंतर्गत आजादनगर रोड नंबर 7 निवासी मो. करीम की घर में घुसकर सामानों की चोरी करने वाले दो चोरों को पुलिस की मदद के बगैर पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गए पहले चोर का नाम कल्लू है और बस्ती का रहने वाला है। कल्लू की निशानदेही पर उसके एक साथी को भी पकड़ा गया।
मानगो पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।मो. करीम ने पुलिस को बताया कि वे केबल का काम करते है।बीते कुछ दिनों से घर की छत पर रखे कुछ महंगे उपकरण और स्कैप की चोरी हो रही थी। शनिवार सुबह जब वे छत पर गए तो देखा की एक युवक उनकी छत से भागता हुआ पड़ोसी की छत पर जा रहा है। उन्होंने युवक को पहचान लिया। युवक बस्ती का ही रहने वाला कल्लू था। जब उसे बुलाया गया तो वह अपने साथ चोरी का भी सामान लेकर आया।पूछताछ करने पर कल्लू ने बताया कि वह नशा करने के लिए समानों की चोरी करता था और उसे दाईगुटू स्थित एक टाल में बेच देता था। मो. करीम के अनुसार चोरी किए गए सामानों की कीमत 40-50 हजार रुपये होगी।