Crime

रामगढ़ में आफताब अंसारी की मौत से सनसनी, हिंदू टाइगर फोर्स पर हत्या का आरोप, एक गिरफ्तार

न्यूज़ लहर संवाददाता
रामगढ़।रामगढ़ थाना हाजत से फरार युवक आफताब अंसारी का शव शनिवार देर रात दामोदर नदी से बरामद किया गया, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। इस घटना के बाद रामगढ़ पुलिस ने हिंदू टाइगर फोर्स नामक संगठन के खिलाफ दो अलग-अलग प्राथमिकियां दर्ज की हैं। इन मामलों में एक आरोपी राजेश सिन्हा को गिरफ्तार किया गया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के निर्देश पर चार टीमें गठित कर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।

गौरतलब है कि 25 जुलाई को आफताब अंसारी को रामगढ़ पुलिस ने यौन उत्पीड़न के एक मामले में गिरफ्तार किया था, लेकिन उसी रात वह थाना हाजत से फरार हो गया था। इस गंभीर लापरवाही को लेकर रामगढ़ थाना प्रभारी इंस्पेक्टर पीके सिंह को निलंबित कर दिया गया। आफताब की फरारी के दो दिन बाद उसका शव मिलने से पूरे मामले ने नया मोड़ ले लिया है।

इस प्रकरण में दो प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं—एक आफताब की पत्नी सलेहा खातून की ओर से और दूसरी उसकी कार्यस्थली अर्शी गारमेंट्स की मालकिन नेहा सिंह द्वारा। दोनों ने हिंदू टाइगर फोर्स के सदस्यों पर आफताब को दुकान से जबरन उठाकर मारपीट करने और ले जाने का आरोप लगाया है।

सलेहा खातून ने अपने बयान में कहा कि 23 जुलाई की दोपहर कुछ लोग कार से अर्शी गारमेंट्स पहुंचे, खुद को टाइगर फोर्स का सदस्य बताया और आफताब को दुकान के भीतर पीटना शुरू कर दिया। वे उसे घसीटते हुए बाहर ले गए और सड़क पर भी बुरी तरह पीटा। इसके बाद पुलिस ने आफताब को हिरासत में ले लिया, पर इसके बाद से उसका कोई पता नहीं चला।

दूसरी ओर, नेहा सिंह ने भी अपनी प्राथमिकी में बताया कि उसी दिन कुछ लोग दुकान में घुसे और आफताब को बेरहमी से पीटा। उन्होंने आफताब पर ब्लैकमेलिंग और यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया और पेट, सीने व गर्दन पर वार किए। मारपीट इतनी गंभीर थी कि आफताब जमीन पर गिर पड़ा, फिर भी वे उसे घसीटते रहे। जब नेहा और उनके कर्मचारी बीच-बचाव के लिए आए तो उनके साथ भी बदसलूकी और छेड़छाड़ की गई।

 

नेहा सिंह ने आरोप लगाया कि मारपीट के दौरान उन लोगों ने मुस्लिम समुदाय के खिलाफ अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया और सांप्रदायिक टिप्पणियां कीं। उन्होंने दीपक सिसोदिया की फेसबुक पोस्ट का हवाला दिया, जिसमें लिखा गया था कि आफताब अंसारी एक आदिवासी युवती को ब्लैकमेल कर जबरन धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश कर रहा था, इसलिए टाइगर फोर्स ने उसे पकड़कर “न्याय” दिलाया।

इस पोस्ट में आफताब की तस्वीर भी लगाई गई थी। नेहा ने यह भी कहा कि राजेश सिन्हा ने इस पोस्ट का स्क्रीनशॉट व्हाट्सएप पर साझा किया और उनके दुकान संचालक शमीम अंसारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए लिखा कि वह ‘लव जिहाद’ फैला रहा है और अतीत में देह व्यापार व कमेटी घोटाले में भी शामिल रहा है।

नेहा ने आशंका जताई है कि इन सोशल मीडिया पोस्टों से सामाजिक सौहार्द बिगड़ रहा है और राजेश सिन्हा एवं दीपक सिसोदिया द्वारा उन्हें और उनके कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी दी गई है। उन्होंने बताया कि मारपीट करने वाले युवक इन्हीं लोगों द्वारा भेजे गए थे।

रामगढ़ पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है और हिंदू टाइगर फोर्स की गतिविधियों की बारीकी से पड़ताल की जा रही है। फिलहाल एक गिरफ्तारी हो चुकी है, और अन्य आरोपियों की धरपकड़ जारी है। आफताब की मौत की वजह और जिम्मेदार लोगों की पहचान को लेकर पुलिस गंभीरता से जांच में जुटी हुई है।

Related Posts