Regional

चाईबासा में डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम को दी गई श्रद्धांजलि, विचारों को बताया प्रेरणास्त्रोत

न्यूज़ लहर संवाददाता
चाईबासा। पश्चिम सिंहभूम जिला में भारत रत्न, पूर्व राष्ट्रपति और देश के महान वैज्ञानिक डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर रविवार को चाईबासा स्थित कांग्रेस भवन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने डॉ. कलाम के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और दो मिनट का मौन रखकर उन्हें स्मरण किया।

श्रद्धांजलि सभा में डॉ. कलाम के जीवन, कार्यों और उनके राष्ट्र निर्माण में योगदान पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम में कांग्रेस जिला प्रवक्ता त्रिशानु राय ने कहा कि डॉ. कलाम केवल एक वैज्ञानिक नहीं थे, बल्कि एक दूरदर्शी नेता, आदर्श नागरिक और युवाओं के मार्गदर्शक थे। उन्होंने कहा कि डॉ. कलाम की सोच, सादगी और समर्पण आज भी देश के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।

श्री राय ने कहा कि विज्ञान और शिक्षा के क्षेत्र में डॉ. कलाम का योगदान अतुलनीय है। उन्होंने रक्षा अनुसंधान को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया और भारत को मिसाइल टेक्नोलॉजी में आत्मनिर्भर बनाया। वे एक ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने धर्म, जात-पात और राजनीतिक सीमाओं से ऊपर उठकर केवल राष्ट्रहित को सर्वोपरि माना।

इस मौके पर कांग्रेस शिक्षा विभाग जिला चेयरमैन पुरुषोत्तम दास पान, नगर अध्यक्ष मो. सलीम, उपाध्यक्ष सुभाष राम तुरी, मो. एहसान, महासचिव बिजय सिंह, वरीय नेता संतोष सिन्हा, नंद गोपाल दास, सुशील दास, हरि बिरुली और मो. जाबिर समेत कई पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि डॉ. कलाम का जीवन आज की पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है और उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाना समय की जरूरत है।

Related Posts