वैतरणी नदी तट स्थित रामतीर्थ धाम में विधायक सोनाराम सिंकु ने की पूजा अर्चना, भव्य भंडारा आयोजित

जगन्नाथपुर: आज रविवार को जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं सत्तारूढ़ दल के उपमुख्य सचेतक माननीय सोनाराम सिंकु ने वैतरणी नदी तट पर स्थित रामतीर्थ धाम (रामेश्वर बाबा) में पूजा-अर्चना कर क्षेत्रवासियों एवं समस्त झारखंडवासियों की सुख, शांति और समृद्धि के लिए विशेष प्रार्थना की।
पूजा-अर्चना के उपरांत विधायक सोनाराम सिंकु के सौजन्य से एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों शिवभक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन समिति के प्रभात प्रधान, सनत प्रधान, अभिजीत महतो, संजीत दास समेत मंदिर समिति के सभी सदस्य आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय रहे।
इस पावन अवसर पर जगन्नाथपुर कांग्रेस कमेटी के प्रखंड अध्यक्ष ललित कुमार दोराईबुरु, मंडल अध्यक्ष दिनेश प्रधान, जिला कामगार यूनियन अध्यक्ष हसलुद्धीन खान, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रंजन गोप, रघुनाथ राउत, मोहम्मद जावेद, विश्वकर्मा दास, राकेश यादव, पठान गोप, भानगांव मुखिया जितेंद्र पूर्ति, पंचायत समिति सदस्य मेंजो पिंगुआ, उपमुखिया सावित्री जेराई, सियालजोड़ा की मुखिया जयंती उरांव, समाजसेवी विजय गुप्ता सहित अनेक श्रद्धालु एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।
पूरे कार्यक्रम में भक्ति, श्रद्धा और सौहार्द का वातावरण बना रहा। रामतीर्थ धाम में शिवभक्तों का तांता लगा रहा और सभी ने विधायक द्वारा किए गए इस धार्मिक आयोजन की सराहना की।