झारखंड सीनियर शतरंज चैंपियनशिप में जिले के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

चाईबासा: झारखंड राज्य शतरंज संघ द्वारा आयोजित 24वीं आदित्य बिरला मेमोरियल झारखंड सीनियर शतरंज चैंपियनशिप में जिले के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया।
16 वर्षीय तनिष्क कुमार ने 9 में से 8 अंक अर्जित कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि मौजूदा जिला चैंपियन मनीष शर्मा ने 7.5 अंकों के साथ तृतीय, और कमल किशोर देवनाथ ने भी 7.5 अंकों के साथ चतुर्थ स्थान हासिल किया। इन तीनों खिलाड़ियों का चयन आगामी नेशनल ए शतरंज प्रतियोगिता के लिए हुआ है, जो 20 सितंबर से 1 अक्टूबर तक गुंटूर (आंध्र प्रदेश) में आयोजित की जाएगी।
संघ के अध्यक्ष, उद्योगपति एवं समाजसेवी मुकुंद रूंगटा ने इन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को बधाई दी और जिले में शतरंज गतिविधियों के बढ़ते स्तर की सराहना की। उन्होंने खिलाड़ियों के साथ-साथ उनके अभिभावकों का भी आभार जताया।
संघ के महासचिव बसंत खंडेलवाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 248 खिलाड़ियों ने भाग लिया था, और शीर्ष चार में जिले के तीन खिलाड़ियों का आना जिले के लिए गर्व की बात है। उन्होंने यह भी बताया कि नेशनल ए चैंपियनशिप भारत की सबसे प्रतिष्ठित शतरंज प्रतियोगिता है, जिसमें कई ग्रैंड मास्टर एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भाग लेते हैं।
खास बात यह रही कि तनिष्क कुमार, जो हाल ही में दसवीं कक्षा उत्तीर्ण कर जिला स्कूल में दाखिल हुए हैं, पढ़ाई के साथ शतरंज का नियमित अभ्यास कर रहे हैं। जिला शतरंज संघ के सभी सदस्यों ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनके प्रदर्शन की सराहना की।