Regional

झारखंड सरकार की ‘अबुआ आवास योजना’ के तहत 14 लाभुकों ने किया गृह प्रवेश, विधायक समीर मोहंती और डीडीसी ने सौंपी चाबी

 

चाकुलिया।पूर्वी सिंहभूम जिला में झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी ‘अबुआ आवास योजना’ के तहत चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के 14 लाभुकों को सोमवार को उनके नवनिर्मित आवासों की चाबी सौंपी गई। यह सामूहिक गृह प्रवेश कार्यक्रम चाकुलिया के नया बाजार स्थित केदारनाथ शुनझुनवाला उच्च विद्यालय के महावीर व्यायामशाला परिसर में आयोजित हुआ, जहां मुख्य अतिथि के रूप में बहरागोड़ा विधायक समीर मोहंती और उप विकास आयुक्त नागेंद्र पासवान मौजूद थे। दोनों अधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

विधायक समीर मोहंती ने कहा कि अबुआ आवास योजना राज्य सरकार की एक क्रांतिकारी पहल है, जो समाज के कमजोर और जरूरतमंद वर्ग को गरिमामयी जीवन देने की दिशा में एक मजबूत कदम है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य सरकार दो सौ यूनिट मुफ्त बिजली, मंइयां सम्मान योजना के तहत महिलाओं को ₹1000 की सहायता, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्रीबाई फुले योजना, फुलो-झानो आशीर्वाद योजना जैसे कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है, जिनका उद्देश्य आम जनता का जीवन स्तर सुधारना है।

कार्यक्रम में प्रतीकात्मक रूप से 14 लाभुकों को चाबी और उपहार भेंट किए गए। डीडीसी नागेंद्र पासवान ने लाभुकों को निर्धारित समय सीमा में आवास निर्माण कार्य पूरा करने की सलाह दी और कहा कि सरकार आवास के साथ हर घर नल योजना, शौचालय, बिजली और गैस जैसी सुविधाएं भी सुनिश्चित कर रही है। उन्होंने बताया कि चाकुलिया प्रखंड में अबुआ आवास योजना के तहत लगभग 4000 आवासों का निर्माण कार्य प्रगति पर है।

इस अवसर पर बीडीओ आरती मुंडा, प्रखंड प्रमुख भुवनेश्वर करुणामय, मुखिया जादुनाथ हेंब्रम, मंजू टुडू, शिवचरण हांसदा, दानगी सोरेन, पुलमनी मुर्मू, हिरामनी हांसदा, जिला आवास कोऑर्डिनेटर सुमन मिश्रा, रिंकू कुमार समेत कई जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी और ग्रामीण मौजूद थे। विधायक के निजी सहायक गौतम दास और निजी सचिव विशाल बारिक ने भी आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई।

Related Posts