प्रकृति संरक्षण दिवस पर अधिवक्ताओं ने निभाई हरित भूमिका, बार एसोसिएशन ने वितरित किए 500 पौधे

जमशेदपुर। सोमवार को विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर जमशेदपुर बार एसोसिएशन ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय कदम उठाते हुए अधिवक्ताओं के बीच 500 फलदार एवं फूलदार पौधों का वितरण किया। साथ ही कोर्ट परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें जमशेदपुर सिविल कोर्ट के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरविंद कुमार पांडेय ने स्वयं पौधा लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की।
कार्यक्रम का उद्देश्य अधिवक्ताओं को पर्यावरण के प्रति जागरूक बनाना और उन्हें ‘हरित सदस्य’ के रूप में प्रेरित करना था। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आर. एन. दास और अधिवक्ता बलवंत सिंह ने बताया कि इस अभियान के माध्यम से यह संदेश देने का प्रयास किया गया कि प्रत्येक अधिवक्ता का घर ‘हरित घर’ बने और वे पेड़ को अपनी मां के नाम समर्पित करें। इसी भाव को ध्यान में रखते हुए पौधों का वितरण और वृक्षारोपण किया गया।
इस मौके पर सत्र न्यायाधीश अरविंद कुमार पांडेय ने कहा कि एक व्यक्ति दिनभर में करीब 21,600 बार सांस लेता है, और यह जीवनदायिनी ऑक्सीजन पेड़ों से ही प्राप्त होती है। ऐसे में प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह अधिक से अधिक पेड़ लगाए और उनका संरक्षण करे। उन्होंने कहा कि प्रकृति के प्रति सम्मान और जिम्मेदारी की भावना हमें आने वाली पीढ़ियों के लिए एक बेहतर पर्यावरण दे सकती है।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने भाग लिया और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अपनी भूमिका को मजबूती से निभाने का संकल्प लिया। सभी ने पौधे सिर्फ लगाने तक सीमित न रहकर उन्हें संरक्षित करने की भी जिम्मेदारी लेने की बात कही।
कार्यक्रम के अंत में न्यायिक पदाधिकारियों को बार एसोसिएशन की ओर से स्मृति स्वरूप पौधे भेंट किए गए। कार्यक्रम को सफल बनाने में अधिवक्ता समाज की सहभागिता विशेष रूप से उल्लेखनीय रही।