Regional

राज्यस्तरीय लिटिल चैंप फुटबॉल प्रतियोगिता में उपविजेता बनी चाईबासा की बालिका टीम, उपायुक्त से की शिष्टाचार भेंट

 

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले की बालिका फुटबॉल टीम ने प्रथम राज्य स्तरीय लिटिल चैंप फुटबॉल प्रतियोगिता (बालिका वर्ग) में शानदार प्रदर्शन करते हुए उपविजेता का खिताब अपने नाम किया। इस उपलब्धि के उपरांत टीम की खिलाड़ी सोमवार को जिला समाहरणालय स्थित प्रकोष्ठ में जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त चंदन कुमार से मिलीं और उन्हें ट्रॉफी व पुरस्कार दिखाए।

इस दौरान उपायुक्त ने सभी खिलाड़ियों से व्यक्तिगत रूप से परिचय प्राप्त किया और उन्हें चॉकलेट भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने खिलाड़ियों को मेहनत और लगन के साथ आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी और भविष्य में भी इसी तरह जिला और राज्य का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दीं।

टीम से बातचीत के दौरान यह जानकारी सामने आई कि संध्या तमसोय को टूर्नामेंट की उत्कृष्ट गोलकीपर और शकुंतला तमसोय को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला है। प्रतियोगिता बीआईटी मेसरा, रांची के प्रांगण में आयोजित की गई थी, जिसमें जिले की टीम ने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया।

इस उपलब्धि से जिला प्रशासन और स्थानीय खेल प्रेमियों में गर्व की लहर है। उपायुक्त चंदन कुमार ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि बेटियों की यह उपलब्धि समाज के लिए प्रेरणास्रोत है और आने वाली पीढ़ियों को खेल के प्रति जागरूक करने में सहायक होगी।

Related Posts