Crime

बनडीह गांव में संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत, आत्महत्या या हत्या—जांच में जुटी पुलिस

 

चांडिल।सरायकेला-खरसावां जिला स्थित चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बनडीह गांव में मंगलवार सुबह एक विवाहित महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान अंजली लायक के रूप में हुई है और शव उनके घर से बरामद किया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, अंजली लायक और उनके पति के बीच अक्सर घरेलू विवाद होते रहते थे। सोमवार शाम खेत से लौटने के बाद पति-पत्नी के बीच शराब पीने के लिए पैसे को लेकर विवाद हुआ था। इसी दौरान पति द्वारा अंजली के साथ मारपीट किए जाने की बात भी सामने आ रही है।

इधर, पुलिस को दिए बयान में मृतका के पति ने दावा किया है कि अंजली ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है और उसने खुद ही शव को फंदे से नीचे उतारा। हालांकि, घटनास्थल की स्थिति और परिस्थितियों को देखते हुए पुलिस आत्महत्या और हत्या—दोनों पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।

फिलहाल किसी भी पक्ष की ओर से थाने में लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। चांडिल थाना प्रभारी डील्सन बिरुआ ने बताया कि पुलिस ग्रामीणों के बयान और घटनास्थल की स्थिति का अवलोकन कर रही है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही मौत के वास्तविक कारण की पुष्टि हो सकेगी और आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Posts