पूर्व मंत्री बड़कुँवर गागराई ने लकवाग्रस्त कार्यकर्ता अमर सिंह कुंकल से की मुलाकात, बढ़ाया हौसला

मंझारी: भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश के उपाध्यक्ष एवं झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री बड़कुँवर गागराई ने मंगलवार को मंझारी प्रखंड के पांगा गांव पहुंचकर भाजपा के वरिष्ठ एवं सक्रिय कार्यकर्ता अमर सिंह कुंकल (62 वर्ष) से मुलाकात की। उल्लेखनीय है कि श्री कुंकल पिछले तीन महीने से अस्वस्थ चल रहे हैं और लकवाग्रस्त हो चुके हैं।
अपने क्षेत्रीय दौरे के क्रम में जब श्री गागराई को अमर सिंह कुंकल की तबीयत की जानकारी मिली, तो उन्होंने कार्यक्रमों के बीच तुरंत समय निकालते हुए सीधे उनके घर पहुंचे। उन्होंने चारपाई पर लेटे श्री कुंकल का हालचाल लिया, उनके पास बैठकर बातचीत की और मानसिक रूप से मजबूत बने रहने का उत्साह भी दिलाया।
जानकारी के अनुसार, अमर सिंह कुंकल पिछले कुछ समय से पूरी तरह से खामोश और अकेलेपन में जी रहे थे। जब बड़कुँवर गागराई उनके पास पहुंचे, तो वे बेहद भावुक हो उठे। उन्होंने मुस्कुराते हुए गागराई का हाथ थामा और खड़े की कोशिश की। इस दृश्य को देखकर उनके परिजन भी गदगद हो उठे।
परिजनों ने बताया कि इतने बड़े नेता का उनके घर आना उनके लिए किसी सौभाग्य से कम नहीं है। परिजनों का कहना था कि अमर कई दिनों से न तो बोल रहे थे और न ही हंस पा रहे थे, लेकिन आज उनके चेहरे पर मुस्कान लौट आई है।
इस मौके पर पूर्व मंत्री गागराई ने कहा मैं आज जो कुछ भी हूं, वह कार्यकर्ताओं की बदौलत हूं। पार्टी और नेता की असली ताकत जमीनी कार्यकर्ता होते हैं। अमर सिंह कुंकल जैसे समर्पित कार्यकर्ता ही भाजपा की रीढ़ हैं।
मौके पर भाजपा नेता दुनिया कुंभार, उग्रसेन समेत कई अन्य स्थानीय कार्यकर्ता भी मौजूद थे। सभी ने श्री गागराई की इस भावनात्मक पहल की सराहना की और कहा कि इससे कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ता है और पार्टी के भीतर आत्मीयता की भावना भी मजबूत होती है।