सरायकेला में झारखंड राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष का भव्य स्वागत, आरक्षण सुनिश्चित करने की मांग उठी

सरायकेला।सरायकेला नगर में बुधवार को झारखंड राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष जानकी प्रसाद यादव के आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर आयोग के सदस्य लछ्मण यादव और नंद कुमार मेहता भी उनके साथ मौजूद थे। कार्यक्रम का आयोजन राजद के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष जनार्दन कुमार और सरायकेला जिला अध्यक्ष बैजू कुमार की अगुवाई में किया गया। अतिथियों को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस दौरान जिला अध्यक्ष बैजू कुमार ने सरायकेला जिले के अंतर्गत आने वाले सभी नगर निकायों—मेयर, उपमेयर, अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पदों में पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण सुनिश्चित किए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर पिछड़ा वर्ग की भागीदारी और प्रतिनिधित्व को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। आयोग अध्यक्ष जानकी प्रसाद यादव ने सभी विषयों को गंभीरता से सुना और त्वरित विचार-विमर्श के बाद समाधान का भरोसा दिलाया।
उन्होंने स्पष्ट किया कि पिछड़ा वर्ग आयोग वर्तमान में पूरी सक्रियता के साथ कार्य कर रहा है और आरक्षण से संबंधित ट्रिपल-टेस्ट प्रक्रिया को प्राथमिकता के आधार पर आगे बढ़ाया जा रहा है। इस संवाद के दौरान जनार्दन कुमार और रंजीत कुमार की भी उपस्थिति रही।
इस दौरे को सामाजिक न्याय और पिछड़ा वर्ग के अधिकारों की दिशा में एक अहम पहल माना जा रहा है, जिससे उम्मीद जताई जा रही है कि सरायकेला समेत पूरे झारखंड में पिछड़ा वर्ग को उनके संवैधानिक हक और सम्मानजनक भागीदारी सुनिश्चित हो सकेगी।