टीएमएच में अप्वाइंटमेंट सिस्टम होगा और भी सुरक्षित, 1 सितंबर से लागू होगी नई व्यवस्था

जमशेदपुर। टाटा स्टील द्वारा संचालित टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) में मरीजों के अप्वाइंटमेंट सिस्टम में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। यह नया सिस्टम 1 सितंबर 2025 से लागू किया जाएगा। बुधवार को टीएमएच प्रबंधन और टाटा वर्कर्स यूनियन के बीच हुई बैठक में इस पर विस्तार से चर्चा की गई और बदलाव को हरी झंडी दी गई।
बैठक की अध्यक्षता टाटा स्टील मेडिकल सर्विसेज की जीएम डॉ. विनिता सिंह ने की। इस बैठक में सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, यूनियन अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नु, संबंधित विभाग के यूनियन पदाधिकारी और कमेटी मेंबर उपस्थित थे।
बैठक में बताया गया कि मौजूदा समय में साइबर क्राइम की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे मरीजों की निजी जानकारी और सुरक्षा पर खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में टीएमएच विश्वास एप के माध्यम से डॉक्टरों के अप्वाइंटमेंट की प्रक्रिया को और अधिक सुरक्षित और गोपनीय बनाने की आवश्यकता महसूस की गई। प्रबंधन ने स्पष्ट किया कि इस नए सिस्टम के जरिए मरीजों की गोपनीयता बनी रहेगी और उन्हें साइबर अटैक से भी सुरक्षा मिलेगी।
प्रबंधन की ओर से बताया गया कि नया सिस्टम यूजर फ्रेंडली होगा और अप्वाइंटमेंट की प्रक्रिया अधिक पारदर्शी और सरल बनाई जाएगी। यूनियन की ओर से भी इस फैसले का समर्थन किया गया, ताकि मरीजों को बेहतर सेवा मिल सके और उनकी जानकारी सुरक्षित रह सके।
बैठक के अंत में तय किया गया कि इस बदलाव के बारे में आम जनता और कर्मचारियों को समय रहते सूचित किया जाएगा ताकि वे नई व्यवस्था के अनुसार खुद को तैयार कर सकें।