Regional

किरीबुरु के संतोष कु पंडा को मानवाधिकार परिषद ने किया सम्मानित

 

गुवा

समाज सेवा को समर्पित,
जन-जन के मसीहा के रूप मे चर्चित किरीबुरु के संतोष कु पंडा को मानवाधिकार परिषद ” की ओर से उनके उपलब्धियों एवं सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया । बताया जाता है कि श्री पंडा ने सारंडा के वन क्षेत्रों में गरीब, असहाय, बच्चों और महिलाओं की सेवा कर एक नई आशा का संचार किया है। उन्होंने कभी शिक्षा के दीप जलाए तो कभी वस्त्र और भोजन से गरीबों का जीवन संवारा है।
रक्त की कमी से जूझ रही माताओं और रोगियों के लिए वे जीवनदूत के रूप चर्चित है।ऐसे समर्पित समाजसेवक श्री पंडा हार्दिक सम्मान के साथ बधाई दी है।

Related Posts