प्रेरणा की मौत की गुत्थी नहीं सुलझी, हुआ अंतिम संस्कार
कोडरमा। दूसरे धर्म के युवक से शादी के बाद प्रेरणा की मौत की गुत्थी नहीं सुलझी है। गुरुवार को जयनगर थाना पहुंचे उसके पिता मनमोहन साहु ने बताया कि पुलिस द्वारा प्रेरणा कुमारी की शिनाख्त हेतु मुझे सदर अस्पताल कोडरमा ले जाया गया। जहां मैंने अपनी बच्ची की शिनाख्त की। उन्होंने बताया कि मुझे अपनी बेटी की मौत पर किसी व्यक्ति पर किसी प्रकार का संदेह नहीं है। हालांकि उन्होंने यह बातें भी कही कि मैं काफी गरीब किस्म का व्यक्ति हूँ और मैं केश मुकदमे के चक्कर में पड़ना नहीं चाहता। उन्होंने कहा कि मुझे यह पता भी नहीं था कि मेरी बेटी की किस से शादी हुई है। उन्होंने बताया कि 2022 में प्रेरणा कुमारी दंतेवाड़ा (छत्तीसगढ़) में 11 वीं की पढ़ाई पूरी करने के पश्चात मेरे पैतृक गांव जो कि दुर्ग जिले (छत्तीसगढ़) में है, वहां अपने दादा के पास चली गई। मैं दंतेवाड़ा में ही अपने काम में लगा रहा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष अप्रैल माह में जब पिता जी की मौत हो गई तो हमलोग अपने पैतृक गांव दुर्ग जिला पहुंचे, जहां प्रेरणा के बारे में पता चला कि वो एक वर्ष पूर्व ही मेरे पास जाने की बात कहकर दुर्ग से चली गई थी। जब हमने खोजबीन की तो मालूम हुआ कि वह किसी मुस्लिम लड़के के साथ शादी कर झारखण्ड में रह रही है। परिवार की बदनामी न हो इसके लिए हमने उसकी खोजबीन नहीं की। उन्होंने बताया कि अब वे बेटी का दाह संस्कार कर वापस अपने राज्य को लौट जाएंगे। वहीं थाना प्रभारी बबलू कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस यूडी केस दर्ज करेगी फिर पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार करेंगे। फिलहाल मृतका के पति इम्तियाज खान को हिरासत में ही रखा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के पश्चात आगे की कार्यवाही की जाएगी। इधर गुरुवार को प्रेरणा का अंतिम संस्कार कोडरमा स्थित मुक्तिधाम में किया गया।