कपाली से ब्राउन शुगर के साथ दो युवक गिरफ्तार

कपाली।सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली ओपी क्षेत्र में पुलिस ने नशे के खिलाफ सख्त अभियान चलाते हुए दो युवकों को ब्राउन शुगर के साथ रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई तमोलिया के बारी कॉलोनी में की गई, जहां से पुलिस ने 19 पुड़िया ब्राउन शुगर और लगभग पांच हजार रुपये नकद जब्त किए हैं। पकड़े गए युवकों में एक तस्कर और एक खरीदार शामिल हैं।
कपाली ओपी प्रभारी धीरंजन कुमार ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब 5 बजे क्षेत्र में एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान पुलिस को देखकर दो युवक भागने लगे। संदेह होने पर पुलिस ने तुरंत उन्हें खदेड़ कर दबोच लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से नशे की 19 पुड़िया बरामद हुई, जिसकी बाजार कीमत करीब 28 हजार रुपये आंकी गई है।
गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान सोनू आलम उर्फ दानिश (25 वर्ष), निवासी रोड संख्या-17, आजाद नगर थाना क्षेत्र, जमशेदपुर और मोनु सिंह (21 वर्ष), निवासी हरी मंदिर, तमोलिया, कपाली ओपी क्षेत्र के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
इस कार्रवाई में ओपी प्रभारी धीरंजन कुमार के साथ सब-इंस्पेक्टर अनीता सौरेन, खुशाद आलम, हुसैन अंसारी और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। थाना प्रभारी ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार के अवैध कारोबार, नशाखोरी, अड्डेबाजी या बाइक रेसिंग जैसे अपराध बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।