Regional

चाईबासा में अखिल भारतीय धोबी महासंघ की बैठक संपन्न, अनुपकरण को उपाध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर हुआ अभिनंदन* 

 

 

चाईबासा: आज कांग्रेस भवन, चाईबासा के प्रांगण में अखिल भारतीय धोबी महासंघ की चाईबासा शाखा की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता अशोक रजक ने की। इस अवसर पर झारखंड राज्य के नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।

 

बैठक में खास खुशी का माहौल उस समय देखने को मिला जब कोल्हान प्रमंडल से चाईबासा के अनुप करण रजक को महासंघ में कोल्हान से उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किए जाने की घोषणा की गई। उपस्थित सभी सदस्यों ने उन्हें माला पहनाकर, पुष्पगुच्छ देकर और मिठाई खिलाकर सम्मानित किया।

 

इस अवसर पर राजेश कुमार ने कहा यह बहुत ही हर्ष का विषय है कि स्वर्गीय राजकुमार रजक जी के बाद उनके छोटे भाई अनुप करण समाज के प्रति अपनी भूमिका निभा रहे हैं। हमें विश्वास है कि वे समाज के हित में अपनी जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाएंगे।

 

नवनियुक्त उपाध्यक्ष अनुप करण ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता समाज के हित में कार्य करना होगा। उन्होंने बताया कि चाईबासा में धोबी समाज के लिए एक स्थायी कार्यालय के निर्माण की दिशा में प्रयास तेज कर दिए गए हैं। इस संबंध में स्थानीय मंत्री से बातचीत भी हुई है और जल्द ही समाज को एक सामूहिक कार्यस्थल उपलब्ध कराने की योजना है।

 

उन्होंने यह भी कहा कि उनका उद्देश्य समाज को एकजुट करना और समाज से जुड़े विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करना है ताकि वे आगे चलकर समाज और देश के लिए महत्वपूर्ण योगदान दे सकें। साथ ही, उन्होंने अपने पद की जिम्मेदारी को निभाने का वादा करते हुए संगठन और समाज के सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया।

 

इस बैठक एवं अभिनंदन समारोह में रवि रजक, उमेश रजक, मोहन रजक, राजकुमार रजक, मनोज रजक, आदित्य रजक, दिलीप रजक, विजय रजक, श्याम रजक समेत अनेक सदस्य उपस्थित थे। सभी ने एक स्वर में संगठन की मजबूती और समाज के विकास के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लिया।

Related Posts