बिष्टुपुर पंचभवन में 15 लाख की भीषण चोरी का खुलासा, पांच अपराधी गिरफ्तार

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर। बिष्टुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत डायगनल रोड स्थित पंचभवन में 10 जुलाई की मध्य रात्रि में हुए 15 लाख रुपए मूल्य के आभूषणों की भीषण चोरी मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। इस मामले में विशेष अनुसंधान टीम (SIT) ने कार्रवाई करते हुए पांच कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी गए चांदी के 15 सिक्के, सोने की टूटी हुई तीन चूड़ियां, 31,500 रुपये नकद और पांच मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
चोरी की घटना के बाद पीड़ित गृहस्वामी ने बिष्टुपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) पियूष पांडेय के निर्देश पर सिटी एसपी के मार्गदर्शन में डीएसपी सीसीआर मनोज ठाकुर के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया। टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर तकनीकी साक्ष्य और मानव खुफिया सूचना के आधार पर त्वरित जांच शुरू की।
जांच के क्रम में आरोपियों की पहचान कर संभावित ठिकानों पर छापेमारी की गई। गिरफ्तार अभियुक्तों में जुगसलाई बलदेव बस्ती निवासी रोहित राब उर्फ लल्ला (21), विकास दास उर्फ अंडा बच्चा (19), बागबेड़ा कॉलोनी निवासी अमन कुमार उर्फ गोरी उर्फ राहुल (26), बागबेड़ा गाड़ाबासा निवासी आकाश पात्रो उर्फ एजे (27) और एग्रिको शिव सिंह बगान का रजनीश लाल (54) शामिल हैं।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि अमन उर्फ राहुल के खिलाफ पहले से 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि लल्ला और अंडा बच्चा के खिलाफ दो-दो तथा रजनीश लाल के खिलाफ एक मामला पूर्व से दर्ज है। सभी आरोपी पूर्व से आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहे हैं।
एसएसपी पियूष पांडेय ने शनिवार को प्रेस वार्ता के माध्यम से मामले का खुलासा करते हुए बताया कि शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने और असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार सक्रिय है। इस अभियान में डीएसपी मनोज ठाकुर, बिष्टुपुर थाना प्रभारी उमेश कुमार ठाकुर, एसआई आकाश पांडेय, रंजीत यादव, सोनू कुमार, निरज कुमार, एएसआई दिलीप यादव तथा सशस्त्र बल की अहम भूमिका रही।
एसएसपी ने इस टीम के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि आमजन की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस दिशा में ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान आगे भी जारी रहेगा।