डीएवी चिड़िया में युवा मंथन,विकसित भारत कार्यक्रम का आयोजन
मनोहरपुर। पश्चिम सिंहभूम जिला में शनिवार को सीबीएसई नई दिल्ली के मार्ग दर्शन मे युवा मंथन,विकसित भारत कार्यक्रम
का आयोजन डीएवी चिड़िया में की गई। स्कूल के प्राचार्य डा शिव नारायण की अध्यक्षता पूरा विद्यालय परिवार एवं बच्चों ने भारत देश की उन्नति एवं विकास के लिए शपथ ग्रहण कर प्रण लिया। हम भारत को 2047 तक एक विकसित और आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाने की प्रतिज्ञा करते हैं । हम औपनिवेशिक के किसी भी निशान को हटाने की प्रतिज्ञा करते हैं ।
हम पदोन्नति में गर्व करने की प्रतिज्ञा करते है ।
हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को बचाने की प्रतिज्ञा करते हैं । हम एकता और एकजुटता के लिए प्रयास करने की प्रतिज्ञा करते हैं ।हम अपने देश के बलिदान का सम्मान करने की प्रतिज्ञा करते हैं और
खुद को राष्ट्र की रक्षा के लिए समर्पित करें
प्रगति के पथ पर ले जाएगें। इस अवसर पर प्राचार्य डा शिव नारायण ते कहा कि विकसित भारत 2047″ एक पहल है जिसका उद्देश्य भारत की स्वतंत्रता के शताब्दी वर्ष तक एक विकसित राष्ट्र बनने की आकांक्षा को साकार करना है। मौके पर सभी शिक्षक उपस्थित दिखे ।कार्यक्रम के अंत में शिक्षकों की एक आकस्मिक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें विकसित भारत की परिकल्पना के तहत सारगर्भित विचार रखे गए ।