जमशेदपुर में दो युवाओं की आत्महत्या से सनसनी, जहर और फांसी लगाकर दी जान
जमशेदपुर।शहर में आत्महत्या की बढ़ती घटनाएं चिंता का विषय बनती जा रही हैं। शनिवार को दो अलग-अलग इलाकों में दो युवकों ने आत्महत्या कर ली, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। एक ने जहर खाया तो दूसरे ने फांसी लगाकर जान दे दी।
जुगसलाई डिकोस्टा रोड में रहने वाले 32 वर्षीय विकास कुमार अग्रवाल ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। गंभीर हालत में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन कुछ ही देर में उन्होंने दम तोड़ दिया। आत्महत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।
दूसरी घटना सोनारी के कागलनगर की है, जहां 30 वर्षीय सुरेश कुमार ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक स्वर्गीय सुंदरलाल साहू का बेटा था और पेशे से टेम्पो चालक था। परिजनों के अनुसार वह लंबे समय से नशे का आदी था, जिससे उसकी मानसिक स्थिति भी प्रभावित थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।