Regional

दोकाट्टा गाँव में राशन वितरण में गड़बड़ी, 83 लाभुकों ने सौंपा ज्ञापन

 

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के मंझारी प्रखंड अंतर्गत दोकाट्टा गाँव में राशन वितरण में गंभीर अनियमितताओं को लेकर ग्रामीणों ने आवाज़ उठाई है। शनिवार को गाँव के 83 लाभुकों ने हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन जिला आपूर्ति पदाधिकारी, चाईबासा को सौंपा। ज्ञापन में डीलर की मनमानी और राशन में कटौती जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाया गया है।

ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम थाई के डीलर मनोज कुमार नापित KYC अधूरी होने का बहाना बनाकर प्रति यूनिट राशन की कटौती कर रहे हैं, जबकि राशन 2.0 ऐप पर पूरी मात्रा दर्शाई जा रही है। साथ ही POS मशीन से पावती देने के बजाय हाथ से लिखी पर्ची दी जा रही है, जिससे वितरण में पारदर्शिता नहीं रह गई है।

ग्रामीणों ने बताया कि इन दिनों भारी वर्षा के कारण दूरस्थ डीलर केंद्र तक पहुँचना बेहद कठिन हो गया है। ऊपर से डीलर द्वारा आनाकानी करने से कई गरीब परिवारों को समय पर राशन नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि यह स्थिति उनके खाद्य एवं पोषण के अधिकार का हनन है, जो संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत एक मौलिक अधिकार है।

ग्रामीणों की प्रमुख मांगें हैं:

1. अब तक कटे हुए राशन की भरपाई कर पूरी मात्रा में खाद्यान्न दिया जाए।

2. लाभुकों को नजदीकी डीलर से टैग किया जाए या गाँव में नया डीलर नियुक्त किया जाए।

3. वर्तमान डीलर की कार्यप्रणाली की उच्चस्तरीय जाँच कर सख्त कार्रवाई की जाए।

एंटी करप्शन ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष रामहरि गोप ने कहा कि यह समस्या सिर्फ दोकाट्टा तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे प्रखंड के गरीब परिवारों को इसी तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो इस मुद्दे को जिला और राज्य स्तर पर आंदोलन के रूप में उठाया जाएगा।

ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र हस्तक्षेप की मांग की है ताकि राशन व्यवस्था को पारदर्शी और सुचारु बनाया जा सके।

Related Posts