गुवा से मुर्गा महादेव के लिए कांवरियों का जत्था रवाना

गुवा
आखरी सोमवारी पर जलाभिषेक करने के लिए कांवरियों का जत्था आज रविवार दोपहर गुवा टाटा पैसेंजर ट्रेन से मुर्गा महादेव के लिए रवाना हुए हैं। कांवरियों का जत्था गुवा पैसेंजर ट्रेन से नोवामुंड़ी उतरकर मुर्गा महादेव के लिए रवाना होंगे। जहां सोमवार को सुबह श्रद्धालु जलाभिषेक करेंगे। वहीं गुवा कारो नदी से जल उठाकर पैदल चलकर मुर्गा महदेव जाने वाले कांवरियों के लिए गुवा पोरस हार्टिंग स्थित सनातनी हिंदू संघ के द्वारा सेवा शिविर लगाकर खिचड़ी, खीर एवं शरबत का वितरण किया गया। इस दौरान मौके पर राकेश झा, सुदीप दास, विनय दास, मनप्रीत सिंह, कृष्ण पान, प्रेम सोनार, राजा, प्रीतम सोनार,तपन, मोहित दास सहित अन्य मौजूद थे।