Regional

छोटा थोलको पंचायत में आदिवासी विकास समिति की पहल पर लाइब्रेरी का उद्घाटन

 

सरायकेला: सरायकेला खरसावां जिले के छोटा थोलको पंचायत में 3 अगस्त 2025 (रविवार) को शिक्षा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए आदिवासी विकास समिति, धूमकुड़िया चाईबासा के सौजन्य से एक नवीन पुस्तकालय (लाइब्रेरी) का उद्घाटन किया गया। यह उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष श्री सोनाराम बोदरा ने अपने करकमलों से किया।

कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों, बच्चों और युवाओं में खासा उत्साह देखा गया। उद्घाटन अवसर पर ज़िप अध्यक्ष श्री बोदरा ने अपने संबोधन में संस्था की सराहना करते हुए कहा, “आदिवासी विकास समिति, धूमकुड़िया चाईबासा, जो एक पंजीकृत संस्था है, समाज में शिक्षा को लेकर अत्यंत सराहनीय कार्य कर रही है। इस प्रकार की लाइब्रेरी खोलकर संस्था ने समाज के बच्चों को एक नई दिशा और मंच देने का काम किया है, इसके लिए संस्था धन्यवाद की पात्र है।”

समारोह में संस्था के पूर्व अध्यक्ष विश्वकर्मा टोप्पो ने शिक्षा के महत्व को विस्तार से समझाया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पुस्तकालयों की स्थापना से बच्चों में अध्ययन की प्रवृत्ति बढ़ेगी और वे प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी बेहतर ढंग से तैयार हो सकेंगे।

लाइब्रेरी उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में बच्चे, स्थानीय ग्रामीण और संस्था के पदाधिकारी उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से डोमा मिंज, गामा बरहा, बीरेंद्र उरांव, भगवान दास तिर्की, पन्नालाल कच्छप, हरीश लकड़ा, भरत खलखो, कृष्णा कच्छप, छेड़िया कच्छप, संचू तिर्की, सूरज टोप्पो, राजू तिग्गा, धर्मा तिग्गा, रमेश लकड़ा, बबला रजक, गंगा लकड़ा, बजरंग कुजूर, कंदरू टोप्पो समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए संस्था ने यह आश्वासन दिया कि भविष्य में भी ग्रामीण शिक्षा को सशक्त बनाने की दिशा में इस तरह के प्रयास जारी रहेंगे।

Related Posts