स्वर्गीय सागु सामड की जयंती पर आदिवासी ‘हो’ समाज महासभा ने दी श्रद्धांजलि
चाईबासा: आदिवासी ‘हो’ समाज महासभा के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय सागु सामड की जयंती के अवसर पर रविवार, 3 अगस्त 2025 को महासभा कला एवं संस्कृति भवन परिसर, हरिगुटू, चाईबासा में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महासभा की सभी अनुषंगी इकाइयों के पदाधिकारीगण तथा समाज के अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने स्वर्गीय सामड की आदमकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
कार्यक्रम की शुरुआत सिंहबोंगा के नाम से ‘गोवारी’ कर की गई, जो पारंपरिक श्रद्धांजलि प्रार्थना है। इसके पश्चात उपस्थित लोगों ने स्वर्गीय सागु सामड के सामाजिक योगदान, शैक्षणिक सोच और आदिवासी समाज के उत्थान में उनके समर्पण को स्मरण करते हुए उन्हें नमन किया।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम की शुरुआत संस्थापक परिवार की ओर से की गई, जिसमें स्वर्गीय सामड के पुत्र हरिश चंद्र सामड, बहू श्रीमती अंजु सामड एवं पोते अमित सामड ने सर्वप्रथम पुष्प अर्पित कर श्रद्धा प्रकट की। इसके बाद महासभा, युवा महासभा, महिला महासभा के पदाधिकारियों एवं समाजसेवियों ने बारी-बारी से श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर आदिवासी ‘हो’ समाज महासभा, युवा महासभा, महिला महासभा के कई पदाधिकारीगण, सामड परिवार के शुभचिंतक, समाजसेवी एवं शिक्षाप्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। सभी ने सामड जी के दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लेते हुए उनके योगदान को प्रेरणादायक बताया।
कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ, जिसमें आदिवासी संस्कृति की झलक और सामूहिक एकता का दृश्य देखने को मिला।