Regional

कोल्हान के हो युवाओं ने जेपीएससी में लहराया परचम, पहली महिला डीएसपी बनीं कश्मीरा हेम्ब्रोम* 

 

 

चाईबासा: कोल्हान के हो समुदाय के लिए यह एक ऐतिहासिक और गर्व का क्षण रहा, जब झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) की संयुक्त परीक्षा (11वीं, 12वीं व 13वीं) में सफल हुए युवाओं का भव्य अभिनंदन सह सम्मान समारोह चाईबासा स्थित सरजोम उम्बुल परिसर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन कोल्हान नितिर तुरतुंग संस्था द्वारा किया गया।

समारोह में सफल अभ्यर्थियों को पारंपरिक अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही उनके माता-पिता व अभिभावकों को भी इस ऐतिहासिक पल में विशेष सम्मान दिया गया। मंच पर युवा अभ्यर्थियों ने अपनी संघर्ष यात्रा साझा की तो अभिभावकों ने भी भावुक पलों की यादें और अनुभव सबके साथ बांटी। पूरा माहौल गर्व, उत्साह और आत्मीयता से भरा रहा।

 

*कोल्हान की पहली महिला डीएसपी बनीं कश्मीरा हेम्ब्रोम*

 

सुदूर मझगांव प्रखंड के घोड़ी अंधारी गांव की कश्मीरा हेम्ब्रोम ने जेपीएससी में सफलता पाकर कोल्हान की पहली महिला डीएसपी बनने का गौरव प्राप्त किया। कश्मीरा ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां मिर्जु हेम्ब्रोम को देते हुए कहा कि अनुशासन, मेहनत और एकाग्रता ही उनकी सफलता की कुंजी रही। यह उनका तीसरा प्रयास था। उन्होंने युवाओं को सोशल मीडिया से दूरी बनाने और लक्ष्य पर फोकस करने की सलाह दी। कश्मीरा की प्राथमिक शिक्षा चाईबासा में हुई और उच्च तैयारी उन्होंने रांची में की।

 

सम्मानित होने वालों में कश्मीरा हेम्ब्रोम के अलावा सीमा चौधरी, कृति कुंटिया, ईपिल अंकिता, अमांत पड़ेया, पिंकी प्रियंका, रसिका जामुदा, प्रीति देवगम, संदीप बंकिरा, अमनदीप बिरुआ और अभिषेक सन्नी पिंगुआ शामिल रहे।

 

समारोह में बीडीओ कुचाई साधु चरण देवगम ने अपनी कविता और शायरी से कार्यक्रम को और भी भावनात्मक बना दिया। धन्यवाद ज्ञापन संस्था के सचिव प्रेम सिंह डांगिल ने किया। इस मौके पर पूर्व लेबर कमिश्नर ज्ञान सिंह दोराईबुरु, पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबोंगा सहित कई गणमान्यजन, समाजसेवी व परिजन उपस्थित रहे।

 

यह आयोजन सिर्फ सम्मान का नहीं, बल्कि समुदाय की उम्मीदों और युवा शक्ति के उज्ज्वल भविष्य का उत्सव था।

Related Posts