Regional

झारखंड के प्रेरणस्त्रोत थे शिबू सोरेन : अरविंद कुमार सिंह

 

आदित्यपुर : ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह उर्फ मलखान सिंह ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वतर्मान राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन झारखंड के प्रेरणास्त्रोत थे. उनके निधन से पूरे देश खासकर आदिवासी समाज के लिए बड़ी क्षति है. इसकी भरपायी कदापी संभव नहीं है.
आंदोलन से बनायी थी पहचान
पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने कहा कि शिबू सोरेन को लोग आंदोलनकारी नेता के रूप में ही जानते हैं. उन्होंने महाजनी प्रथा को समाप्त करने की कोशिश की थी. झारखंड राज्य की मांग को लेकर उन्होंने आंदोलन का नेतृत्व किया था. उसी का नतिजा है कि नवंबर 2000 में झारखंड अलग राज्य मिली. अरविंद सिंह ने शिबू सोरेन की आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की और परिवार के सदस्यों को दुख की घड़ी में धैर्य और शक्ति देने की कामना की.

Related Posts