जोबा माझी ने दी गुरुजी को श्रद्धांजलि, पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर जताया सम्मान

चक्रधरपुर: सिंहभूम की सांसद जोबा माझी ने मंगलवार को रांची स्थित मोरहाबादी आवास पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन (गुरुजी) को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने शिबू सोरेन के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके योगदान को याद किया और गहरी संवेदना प्रकट की।
जानकारी के अनुसार, सांसद जोबा माझी सोमवार को संसद के मानसून सत्र में भाग लेने के लिए दिल्ली में मौजूद थीं। जैसे ही उन्हें गुरुजी के निधन की सूचना मिली, वे तुरंत सत्र छोड़कर उसी शाम रांची लौट आईं। मंगलवार को उन्होंने गुरुजी के अंतिम दर्शन किए और उनके प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
बताया गया कि दिल्ली से शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर रांची लाए जाने के दौरान भी जोबा माझी एयरपोर्ट पर मौजूद रहीं। उन्होंने कहा कि गुरुजी का जीवन आदिवासी समाज और झारखंड राज्य के लिए प्रेरणास्रोत है, उनका जाना अपूरणीय क्षति है।