ओवैसी भाजपा की भी टीम, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: डुमरी विधानसभा उप चुनाव में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने नावाडीह में INDIA महागठबंधन के मुख्य कार्यालय मे प्रत्याशी बेबी देवी से मुलाकात कर चुनावी रणनीति तैयार की, इस अवसर पर नावाडीह प्रखण्ड के सुरही,आहारडीह पंचायत के तेतरिया टोला एवं पोटसो में जन संपर्क कर वोट माँगा!
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि जगरनाथ बाबू को चिकित्सकों ने आराम को कहा था लेकिन उन्होंने अपने स्वास्थ्य की चिंता न कर जीवन के अंतिम समय तक डुमरी और राज्य की जनता की सेवा की, इसी सेवा कार्य के दौरान वे शहीद हो गए उनकी शहादत को डुमरी की जनता भी नमन करती है लेकिन आजसू और भाजपा के लोगो ने उनकी शहादत को अपमानित करते हुए अपना प्रत्याशी दें दिया, उन्हें चाहिए था कि जगरनाथ बाबू के व्यक्तित्व और उनके कार्यों को देखते हुए उनकी धर्मपत्नी को निर्विरोध जीता कर विधानसभा भेजे लेकिन सत्ता और कुर्सी की भूखी आजसू और बीजेपी ने अपना उम्मीदवार उतार कर जो गलती की है उसे डुमरी की जनता सबक सिखाएगी!
ओवेसी पर पलटवार करते हुए मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि उनकी पार्टी भाजपा की बी टीम है, जब भाजपा हारने लगती है तो ओवेसी को उतारकर वोट काटना चाहती है, लेकिन डुमरी की जनता उनके मनसूबे को कामयाब नहीं होने देगी और ओवैसी के प्रत्याशी का जमानत जब्त करा देगी!
उन्होंने ओवैसी पर हमला करते हुए कहा कि पतंग कट गया है, दूसरा लोग सोच रहा है कि डोरी से उलझा कर पतंग बच जाएगी लेकिन उन्हें नहीं पता कि डुमरी की जनता से ओवैसी और आजसू के प्रत्याशी को हत्तड़ से काट दिया है!
इस अवसर पर बोकारो की वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री स्वेता सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष उमेश गुप्ता, जेएमएम जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।