माँ तारा मंदिर टुंगरी की ओर से निकली भव्य कांवड़ यात्रा, 15 शिवालयों में हुआ जलाभिषेक कल होगा रुद्राभिषेक, महामृत्युंजय जाप और महाप्रसाद का आयोजन

चाईबासा: सावन के पवित्र माह में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी माँ तारा मंदिर, टुंगरी की ओर से 06 अगस्त को बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी, विश्व हिंदू परिषद एवं नगरवासियों के सहयोग से एक विशाल कांवड़ यात्रा का आयोजन बुधवार को किया गया। यह धार्मिक यात्रा चाईबासा नगर में श्रद्धा और आस्था का केंद्र बनी रही।
कांवड़ यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और पूरे भक्ति भाव से 15 विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक कर यात्रा को पूर्ण किया। शिव भक्तों ने कांवड़ में गंगाजल भरकर ‘हर-हर महादेव’ और ‘बोल बम’ के जयघोष के साथ मंदिर-मंदिर जाकर भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया। पूरा वातावरण शिवमय हो गया।
यात्रा का समापन माँ तारा मंदिर, टुंगरी में किया गया, जहां श्रद्धालुओं ने एकत्र होकर सामूहिक प्रार्थना की। आयोजकों ने नगरवासियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह यात्रा सभी के सहयोग से सफल हो सकी। भक्तों की आस्था, अनुशासन और सहयोग ने आयोजन को भव्य स्वरूप प्रदान किया।
माँ तारा मंदिर समिति की ओर से सभी नगरवासियों को सूचित किया गया है कि कल 07 अगस्त को मंदिर परिसर में महामृत्युंजय जाप, रुद्राभिषेक और महाप्रसाद का आयोजन किया गया है। इसमें सभी श्रद्धालुओं को सपरिवार आमंत्रित किया गया है।
समिति ने अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर पूजन कार्यक्रम में सम्मिलित हों और भगवान शिव की कृपा प्राप्त करें।