Regional

नेमरा पहुंचे राज्यपाल गंगवार, दिशोम गुरु शिबू सोरेन को दी श्रद्धांजलि, मुख्यमंत्री से की मुलाकात

न्यूज़ लहर संवाददाता
रामगढ़। झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार आज रामगढ़ जिले के नेमरा गांव स्थित मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के पैतृक आवास पहुंचे और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु स्मृति-शेष शिबू सोरेन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

राज्यपाल ने दिवंगत नेता की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए और उनकी सादगी, संघर्षशील जीवन और जनजातीय समाज के लिए समर्पण को स्मरण करते हुए कहा कि झारखंड ने एक महान जननायक को खो दिया है।

श्रद्धांजलि अर्पित करने के पश्चात राज्यपाल ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन तथा उनके परिवारजनों से भेंट कर गहरी संवेदना प्रकट की। उन्होंने शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाते हुए कहा, “इस अपार दुःख की घड़ी में हम सभी आपके साथ हैं। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिजनों को इस दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें।”

राज्यपाल की यह उपस्थिति शोकाकुल परिवार के प्रति राज्य की संवेदना और सम्मान का प्रतीक रही।

Related Posts