कुमारडूँगी में 13 साल के बच्ची के साथ हुए हैवानियत पर एआईडीएसओ का आक्रोश* *बलात्कारियों को उदाहरणात्मक सजा दी जाए*

चाईबासा: कल हुई कुमारडूँगी में एक 13 साल की मासूम नाबालिक बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया। इस हैवानियत के खिलाफ़ क्रांतिकारी छात्र संगठन एआईडीएसओ पश्चिमी-सिंहभूम जिला कमिटी द्वारा आज खूंटपानी प्रखंड के बड़ा चिरू गांव में छात्रों और अभिभावकों को लेकर आक्रोश जताते हुए इस घटना की कड़ी निंदा किया गया और दोषियों को कठोर दंड देने की मांग को रखा गया । संगठन के जिला सचिव सत्येन महतो का कहना है जिला में दिन-ब-दिन बच्चियों और महिलाओं के साथ इस तरह के घिनौना अपराध बढ़ती जा रही है । यह सिर्फ कल या आज की बात नहीं। दिन प्रतिदिन खबरों के माध्यम से इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं। महिलाओं के साथ छेड़खानी ,बदतमीजी, दुष्कर्म सिर्फ पश्चिमी सिंहभूम में ही नहीं बल्कि पूरे देश भर में एक गंभीर समस्या बन गई है। टीवी, सोशल मीडिया के माध्यम से अश्लील सिनेमा-साहित्य का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। छात्र युवाओं को बेलगाम शराब और नशा बेचा जा रहा है और वे उसके आदि भी हो रहे हैं। इस वजह से छात्र-युवाओ में सोच-विचार करने की क्षमता,नीति-नैतिकता, मूल्यबोध में घोर गिरावट आ रही है जो इस तरह की घटनाओं का कारण बनती है।
एआईडीएसओ पश्चिमी सिंहभूम जिला कमेटी मांग करती है कि पीड़िता पर हुए शोषण के खिलाफ जल्द से जल्द न्यायपूर्ण कार्यवाही हो और ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ झारखंड वासियों को मिलकर लड़ने की जरूरत है।