महादेवशाल स्टेशन के पास टला बड़ा रेल हादसा, दुरंतो एक्सप्रेस रेल के टुकड़े से टकराई
चक्रधरपुर। पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित चक्रधरपुर रेल मंडल में मंगलवार को दुरंतो एक्सप्रेस एक बड़े हादसे से बच गई। गोईलकेरा–पोसैता रेलखंड पर महादेवशाल स्टेशन के निकट तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन छह मीटर लंबे रेल के टुकड़े से टकरा गई। हादसे के दौरान मौके पर मौजूद रेलकर्मी और कॉन्ट्रैक्ट लेबर समय रहते बच निकले, जिससे जनहानि नहीं हुई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रेल का यह टुकड़ा अप लाइन से डाउन लाइन में शिफ्ट किया जा रहा था। इसी दौरान अचानक दुरंतो एक्सप्रेस वहां पहुंच गई। ट्रेन को देख कार्यरत कर्मियों ने रेल का टुकड़ा ट्रैक पर ही छोड़कर भागने में ही अपनी भलाई समझी। परिणामस्वरूप ट्रेन के इंजन की टक्कर उस टुकड़े से हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि भारी रेल का हिस्सा उछलकर प्लेटफॉर्म की एक बेंच पर जा गिरा। संयोग से उस समय वहां कोई यात्री मौजूद नहीं था, अन्यथा गंभीर चोटें लग सकती थीं।

इस घटना में दुरंतो एक्सप्रेस के इंजन को क्षति पहुंची और ट्रेन को लगभग आधे घंटे तक रोकना पड़ा। हालांकि कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन इसे रेल सुरक्षा व्यवस्था में गंभीर चूक के रूप में देखा जा रहा है। रेलवे प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।















