9 अगस्त को मनाया जाएगा रक्षाबंधन, जानें शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और खास उपाय

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर।रक्षाबंधन का पावन पर्व इस बार 9 अगस्त 2025, शनिवार को पूरे उत्साह के साथ मनाया जाएगा। श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाने वाला यह त्यौहार भाई-बहन के प्रेम और सुरक्षा के अटूट बंधन का प्रतीक है। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र, सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना करती हैं, जबकि भाई बहनों को उपहार देकर जीवनभर उनकी रक्षा का वचन देते हैं।
रक्षाबंधन 2025 तिथि और शुभ मुहूर्त
पंचांग के अनुसार, रक्षाबंधन की पूर्णिमा तिथि 8 अगस्त दोपहर 2:12 बजे शुरू होकर 9 अगस्त दोपहर 1:24 बजे समाप्त होगी। उदयातिथि के अनुसार पर्व 9 अगस्त को ही मनाया जाएगा। राखी बांधने का शुभ मुहूर्त सुबह 5:47 बजे से दोपहर 1:24 बजे तक रहेगा, जो कुल 7 घंटे 37 मिनट का होगा।
विशेष योग और मुहूर्त
ब्रह्म मुहूर्त: सुबह 4:22 से 5:02 बजे तक
अभिजीत मुहूर्त: दोपहर 12:17 से 12:33 बजे तक
सौभाग्य योग: सुबह 4:08 बजे से 10 अगस्त तड़के 2:15 बजे तक
सर्वार्थ सिद्धि योग: सुबह 5:47 से दोपहर 2:23 बजे तक
पूजन विधि
सुबह घर की साफ-सफाई के बाद पूजा की थाली में राखी, रोली, चावल, दीपक, अगरबत्ती, मिठाई और पूजन सामग्री रखें। मिट्टी या चांदी के कलश में जल भरकर भगवान गणेश और माता लक्ष्मी का आवाहन करें और दीपक जलाएं। भाई के माथे पर तिलक लगाकर, चावल अर्पित करें, राखी बांधें और मिठाई खिलाएं। इसके बाद भाई-बहन एक-दूसरे की खुशहाली और लंबी उम्र की कामना करते हैं।
रक्षाबंधन विशेष उपाय
इस दिन सफेद शंख घर लाकर पूजा स्थल पर स्थापित करें और नियमित रूप से बजाएं। मान्यता है कि इससे घर में धन-संपत्ति और समृद्धि बनी रहती है।