Regional

हिंदू जागरण मंच (वीरांगना वाहिनी) द्वारा चाईबासा में “राखी उत्सव 2025” का आयोजन

 

चाईबासा: हिंदू जागरण मंच की महिला इकाई “वीरांगना वाहिनी” द्वारा आज शुक्रवार को चाईबासा नगर में पारंपरिक तरीके से राखी उत्सव 2025 का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वीरांगना वाहिनी की बहनों ने सदर थाना एवं मुफस्सिल थाना पहुँचकर वहां के थाना प्रभारी तरुण कुमार एवं चंद्रशेखर सहित अन्य पुलिसकर्मियों को राखी बाँधकर उनका सम्मान किया।

बहनों ने जवानों की कलाई पर रक्षा सूत्र बाँधकर उनके सुरक्षित और सुखमय जीवन की कामना की। साथ ही, उन्हें मिठाई खिलाकर रक्षा बंधन की शुभकामनाएं दीं। यह आयोजन समाज में सुरक्षा देने वाले प्रहरी पुलिसकर्मियों के प्रति कृतज्ञता और भाईचारे के भाव को प्रकट करने का एक प्रयास था।

इस कार्यक्रम में हिंदू जागरण मंच वीरांगना वाहिनी की जिला संयोजिका हेमंती विश्वकर्मा समेत रूपा दास, दोलन चक्रवर्ती, प्रिया गुप्ता और तनुश्री मिश्रा विशेष रूप से उपस्थित रहीं। सभी ने मिलकर इस पारंपरिक पर्व को सामाजिक समरसता और स्नेह के वातावरण में मनाया।

कार्यक्रम के दौरान पुलिस प्रशासन ने भी बहनों का आभार जताया और ऐसे आयोजनों को समाज में सकारात्मक ऊर्जा का वाहक बताया। राखी उत्सव ने जहाँ रक्षाबंधन के भाव को जीवंत किया, वहीं पुलिस और समाज के बीच सहयोग और विश्वास की डोर को और भी मजबूत किया।

Related Posts