Regional

टाटानगर से गुजरने वाली 13 ट्रेनें रद्द, 19 ट्रेनों का मार्ग बदला

 

 

जमशेदपुर। टाटानगर स्टेशन से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों का परिचालन 8 से 11 अगस्त 2025 के बीच प्रभावित रहेगा। इसमें कुल 13 ट्रेनों को रद्द किया गया है, जबकि 19 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है। रेलवे ने यात्रियों से यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति जांचने की अपील की है।

 

रद्द की गई ट्रेनों में 8 मेल/एक्सप्रेस, 4 मेमू और 1 पैसेंजर ट्रेन शामिल हैं। इनमें टाटा-हटिया मेमू, चक्रधरपुर-गोमो मेमू, झाड़ग्राम-पुरुलिया मेमू, टाटा-पटना वंदे भारत, टाटा-बक्सर एक्सप्रेस, धनबाद-टाटा एक्सप्रेस, रांची-हावड़ा वंदे भारत, बोकारो-टाटा मेमू, हावड़ा-रांची वंदे भारत, पटना-टाटा वंदे भारत, टाटा-किशनगंज एक्सप्रेस, किशनगंज-टाटा एक्सप्रेस और हटिया-टाटा पैसेंजर ट्रेन शामिल हैं।

 

वहीं 19 मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों को विभिन्न वैकल्पिक मार्गों से संचालित किया जाएगा। इनमें आनंद विहार-भुवनेश्वर एक्सप्रेस, हावड़ा-हटिया एक्सप्रेस, शांतिनिकेतन एक्सप्रेस, किशनगंज-टाटा एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक-शालीमार एक्सप्रेस, पुरी-नई दिल्ली एक्सप्रेस, आरा-दुर्ग एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों को चक्रधरपुर, आद्रा, बोकаро, मुरी, राउरकेला, मिदनापुर, हिजली आदि मार्गों से डायवर्ट किया गया है।

 

रेलवे ने बताया कि यह बदलाव आवश्यक तकनीकी और परिचालन कारणों से किया गया है। यात्रियों से अनुरोध है कि वे स्टेशन आने से पहले संबंधित हेल्पलाइन, रेलवे ऐप या वेबसाइट से अपनी ट्रेन की अद्यतन जानकारी अवश्य लें।

Related Posts