Crime

चतरा पुलिस की बड़ी कामयाबी, TSPC नक्सली हथियारों के जखीरे के साथ गिरफ्तार*

 

 

*चतरा :* पुलिस को नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने टीएसपीसी संगठन के सक्रिय सदस्य को हथियारों के जखीरे के साथ गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए सिमरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में लावालौंग थाना क्षेत्र के खामडीह जंगल में छापेमारी की गई। इस दौरान टीएसपीसी संगठन के सदस्य जमादार गंजू को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास से 1 देसी कट्टा, 3 देसी राइफल और 92 जिंदा राउंड बरामद किए गए हैं।

 

पुलिस के मुताबिक, जमादार गंजू न केवल अवैध हथियारों के साथ घूम रहा था, बल्कि टीएसपीसी के नाम पर इलाके में लेवी वसूलने का काम भी कर रहा था। आरोपी के खिलाफ पहले से ही पांच मामले दर्ज हैं।” सुमित कुमार अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक, चतरा ने बताया कि “गुप्त सूचना के आधार पर विशेष टीम का गठन किया गया… आरोपी से हथियार और बड़ी संख्या में गोलियां बरामद हुई हैं… आगे की कार्रवाई की जा रही है।” फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है, ताकि संगठन से जुड़े अन्य सदस्यों तक भी पहुंच बनाई जा सके।

Related Posts