Crime

लोहरदगा में ब्राउन सुगर तस्करी का भंडाफोड़, दो अंतरराज्यीय अपराधी गिरफ्तार, सासाराम से लाकर करते थे सप्लाई

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

लोहरदगाः पुलिस अधीक्षक को पिछले कुछ दिनों से मिल रही गुप्त सूचनाओं के आधार पर लोहरदगा पुलिस ने नशा तस्करी के नेटवर्क पर बड़ी चोट की है। बीते 08 अगस्त की रात अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्रद्धा केरकेट्टा के नेतृत्व में गठित विशेष छापामारी दल ने समाहरणालय मैदान के पास से 13 ग्राम अवैध ब्राउन सुगर के साथ दो अंतरराज्यीय अपराधियों को धर दबोचा। गिरफ्तार अभियुक्तों को प्रेस के समक्ष प्रस्तुत कर बताया गया कि एसपी सादिक अनवर रिजवी को सूचना मिली थी कि लोहरदगा रेलवे स्टेशन जाने वाले रास्ते में समाहरणालय मैदान के आसपास दो व्यक्ति ब्राउन सुगर की अवैध खरीद-बिक्री के लिए आने वाले हैं। इस सूचना पर रात करीब 8:30 बजे पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी की। पुलिस को देखते ही दोनों संदिग्ध भागने लगे, लेकिन पीछा कर एक को मौके पर ही दबोच लिया गया। पहला आरोपी अमजद अंसारी (32 वर्ष), पिता बसी अंसारी, निवासी राहतनगर, के पास से लगभग 13 ग्राम ब्राउन सुगर बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 2,56,400 रूपए है। साथ ही, उसके पास से 4,300 रूपए नकद, दिनांक 07.08.25 का टोरी से सासाराम जाने का रेलवे टिकट, दिनांक 08.08.25 का सासाराम से रांची जाने का टिकट, एक स्मार्टफोन और एक की-पैड मोबाइल फोन बरामद किया गया। भागा हुआ दूसरा आरोपी तबरेज खलीफा उर्फ सोनू खलीफा (22 वर्ष), पिता कलाम खलीफा, निवासी सोमवार बाजार, को देर रात पुनः छापेमारी कर उसके घर के पास से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे सासाराम (बिहार) से ब्राउन सुगर लाकर लोहरदगा में बेचते हैं।पुलिस के अनुसार ये दोनों अंतरराज्यीय अपराधी हैं और इनके तार एक बड़े नशा तस्करी गिरोह से जुड़े हो सकते हैं। मामले में लोहरदगा थाना कांड संख्या 142/25, दिनांक 08.08.25, एनडीपीएस एक्ट 1985 की धारा 17(बी)/21(बी)/22(बी)/29 के तहत मामला दर्ज कर दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अब इस नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रही है। छापामारी दल में एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा, थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रत्नेश मोहन ठाकुर, एसआई रवि रंजन कुमार, संजय कुमार, एएसआई अमरनाथ पांडेय, चंद्रदीप मेहता, रमेश कुमार तिवारी, तकनीकी शाखा के नीरज कुमार मिश्रा एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। यह कार्रवाई नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है और इससे जिले में सक्रिय ब्राउन सुगर नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है।

Related Posts