Regional

नदी में कूदकर जान देने से पहले ही बचा ली टेम्पो चालक की जिंदगी

 

जमशेदपुर। रविवार को शहर में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक टेम्पो चालक ने पुल पर लगी सुरक्षा जाली के बावजूद नदी में कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चालक मानसिक रूप से व्यथित लग रहा था और अचानक उसने जाली के बीच से छलांग लगाने की कोशिश की। वहीं कुछ लोगों ने उस चालक की पिटाई भी कर दी।

मौके पर मौजूद राहगीरों और स्थानीय लोगों ने तत्काल सूझबूझ और साहस का परिचय दिया। उन्होंने जाली के बीच से हाथ डालकर चालक को मजबूती से पकड़ लिया और काफी मशक्कत के बाद उसे सुरक्षित बाहर खींच लिया। गवाहों का कहना है कि यदि कुछ सेकंड की भी देरी होती, तो चालक की जान जा सकती थी।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा, साथ ही आगे की पूछताछ शुरू कर दी। इस घटना के बाद स्थानीय नागरिकों ने इसे मानवीय संवेदना और साहस का उत्कृष्ट उदाहरण बताते हुए पुल पर अतिरिक्त निगरानी और मानसिक स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता अभियान की मांग की है।

Related Posts